भारत जोड़ो यात्रा में खुद को कोड़े मारने लगे राहुल गांधी, देखें VIDEO

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। अपने बयान और हरकतों से चर्चाओं में बने रहने वाले राहुल गांधी इस बार एक अलग कारनामे को लेकर चर्चा में हैं. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभी दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में है. यात्रा का आज 57 वां दिन है.

दरअसल सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वे खुद को कोड़े से मारते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो तेलंगाना के पारंपरिक बोनालु उत्सव का है.

इस दौरान उन्होंने ‘पोथराजू’ का अवतार धारण किया और एक भारी रस्सी उठाकर खुद को कोड़े लगाए. बता दें कि बोनालु उत्सव में पोथाराजू एक ऐसा शख्स होता है, जो अपने शरीर पर कोड़े मारता है.

पोथाराजू, बोनालू फेस्टिवल की देवी महाकाली का भाई है, जो देवी की रक्षा के लिए चाबुक चलाता है. परंपरा के मुताबिक, पोथाराजू को देवी महाकाली के विभिन्न रूपों वाली सात बहनों का भाई माना जाता है.

राहुल भी अपनी यात्रा के दौरान यही अवतार में दिखे. बोनालु उत्सव के दौरान, महिलाएं जुलूस निकालते हुए ‘पोथाराजू’ के नेतृत्व में मंदिरों में जाती हैं. इस दौरान वे ढोल की थाप पर खूब नृत्य करती हैं और भीड़ को अपनी रस्सियों से कोड़े भी मारती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने हाथ में कोड़ा लिए होता है, तभी राहुल गांधी आते हैं और कोड़ा लेकर खुद को मारने लगते हैं.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही है. इससे पहले यात्रा तेलंगाना के 19 विधानसभा क्षेत्र और 7 लोकसभा क्षेत्र में कुल 375 किमी की दूरी को कवर करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न वर्गों से मुलाकात करते रहें हैं- जिनमें खेल, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियां शामिल हैं.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी कुल 3570 किमी की दूरी तय करेंगे.