नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में नियुक्ति हो रही है। आवेदक की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। नियुक्ति होने के बाद उन्हें 69 हजार रुपये महीना तक मिलेगा।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के अंतर्गत सिपाही के विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति हो रही है। पदों की कुल 287 है। शैक्षणिक आहर्ता एवं अनिवार्य योग्ताएं 10वीं पास है।
आवेदकों की उम्र सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। नियम के अनुसार आवदकों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।
सामान्य श्रेणी के आवदकों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये है। एससी-एसटी के आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देनी होगी। शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।
इस पद का वेतनमान 21,700 से 69,100 रुपये है। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 23 नवंबर से शुरू होगी। आवेदक 22 दिसंबर, 2022 आवेदन कर सकते हैं।