मिड डे मील के संचालन में गड़बड़ी होने पर सीआरपी पर होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

  • बीआरसी जमुआ में एमडीएम स्टेयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरिडीह)। मिड डे मील (एमडीएम) के संचालन में गड़बड़ी होने पर संकुल साधन सेवी (सीआरपी) पर सख्‍त कार्रवाई होगी। रिपोर्ट देने के नाम पर कोई शिक्षक स्कूल नहीं छोड़ सकते हैं। उक्‍त बातें प्रखंड विकास पदाधि‍कारी अशोक कुमार ने कही। वह 21 सितंबर को जमुआ प्रखंड संसाधन केंद्र में एमडीएम स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में बोल रहे  थे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में विद्यालय में संचालित मध्याह्नन भोजन योजना में अनियमितता पाये जाने पर कड़ी फटकार लगाई। कहा कि मध्याह्नन भोजन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर संकुल साधन सेवी पर सख्त कार्रवाई होगी।

बीडीओ ने कहा कि विद्यालय के सारे रिपोर्ट संकुल साधन सेवी द्वारा जमा होगा। रिपोर्ट देने के नाम पर कोई शिक्षक स्कूल नहीं छोड़ सकते है। मध्याह्नन भोजन उपयोगिता वाउचर सहित संकुल साधन सेवी प्रतिहस्ताक्षरित कर प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करेंगे।

शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी सहित सारी रिपोर्ट माह के पहले कार्य दिवस को संकुल साधन सेवी जमा करेंगे। विद्यार्थियों की अधिक उपस्थिति, मध्याह्नन भोजन बंद, अंडा गुणवत्तापूर्ण भोजन की देख रेख की जवाबदेही संबंधित संकुल के संकुल साधनसेवी की होगी।

प्रत्येक माह प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की जाएगी। चावल वितरण मंगलवार और शनिवार को होगा।

बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो मोहसिन आलम, शिक्षक प्रतिनिधि अजित कुमार, शिक्षविद गिरीश राय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी छोटेलाल साहू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रवि कुमार, मध्याह्नन भोजन प्रभारी बिट्टू कुमार, संकुल साधन सेवी राजकुमार, रघुनाथ प्रसाद, अनिल राय, रंजीत साव, संदीप राय, धर्मेन्द्र पंडित, मो फजल आलम, धीरज कुमार सहित सभी बीआरपी, सीआरपी उपस्थित थे।