मुख्‍यमंत्री आवास घेराव में शामिल हुए नामकुम के 80 शिक्षक

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी द्वारा आहूत मुख्यमंत्री आवास घेराव में नामकुम के 80 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया। आंदोलन में कदम ताल मिलाया।

शिक्षकों ने कहा कि हम सरकार के हाथ पैर हैं यानी शैक्षणिक कार्यों के अलावे आरटीई मान्यदंड़ों के प्रतिकूल विभागीय आदेशों के आलोक में तमाम गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार शिक्षकों की वाजिब मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

शिक्षकों ने कहा कि हम वही मांग रहे हैं, जो दूसरों को सरकार दे रही है। हम सबों को उससे परे किया गया है। विभेदीकरण नीति से शिक्षकों में गहरा रोष है। सरकार तक बात पहुंचाने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर सड़क पर उतरे हैं।

इस कार्यक्रम में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अजय ज्ञानी सहित भारत भूषण, देशराज मिश्रा, रविंदर रुंडा, राजकिशोर महतो, जलजनाथ, लाखपति खान, मिहिर महतो, सुधीर लकड़ा, रवि अलोक खलखो, कुमुद मुचि, अरविन्द भगत, बद्री विशाल, संगीता दास, अलका देमता, रीना महतो, एलिस टॉपनो, दीपू आदि की उपस्थिति थी।

मुख्यमंत्री को ये ज्ञापन दिया गया

बिहार के शिक्षकों को मिल रहे एवं अन्य राज्य कर्मियों की तर्ज पर सभी कोटि के शिक्षकों को MACP का लाभ मिले।

छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करते हुए इन्ट्री पे स्केल दी जाए।

इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर नियम को सरल और सुगम बनाया जाए।

गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्ण रूप से मुक्ति दी जाए।