संघर्ष मोर्चा ने हर शिक्षक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने मांग की

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड प्रदेश शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने हर शिक्षक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने मांग की। मोर्चा ने इस मामले में कार्मिक सचिव को ज्ञापन सौंपा है। राज्य के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की है।

मोर्चा ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत शिक्षकों को प्रमुख सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। सभी शिक्षकों को आश्रितों के साथ कम से कम 20 लाख रुपये के कैशलेश पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए।

सभी शिक्षकों को आश्रितों सहित (सेवा शर्त के आलोक में) वर्ष में कम से कम 6 ओपीडी सुविधाएं कैशलेश स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रावधानित की जाए। इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती के वक्‍त और बाद के आवागमन ठहरने एवं दवाईयों के खर्च की प्रतिपूर्ति की उक्त बीमा कंपनी को एक निश्चित समय-सीमा के अंतर्गत देने का स्पष्ट एवं पारदर्शी करार निर्धारित हो।

ज्ञापन में संयोजक विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने बीमा कंपनियों द्वारा नन मेडिकल एक्सपेंसेस की भी स्पष्ट रूप से निर्देशित करने का आग्रह कि‍या। उन्‍होंने कहा कि झारखंड प्रदेश शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सभी पांच निबंधित संगठन यथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग), झारखंड राज्य ऊर्दू शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोशिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (+2 संवर्ग) राज्य के सभी सरकारी शिक्षकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का अनुरोध करता है।

अनुरोध पत्र स्वास्थ्य विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री, स्वास्थ्य एवं कल्याण सचिव, वित्त सचिव, अवर कार्मिक सचिव को भी सौंपा गया है।