- एकीकृत योजना के तहत मार्गों का होगा चौड़ीकरण
- नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने किया दौरा
रांची। झारखंड सरकार राजधानी रांची के मध्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ अब उन तमाम लोगों को एक बड़ी राहत देने की योजना बना रही है, जो अक्सर अपने दैनिक और पेशागत काम के लिए अलबर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, जेल चौक और राजभवन की ओर प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। इस इलाके में यातायात सामान्य करने और इलाके को सुंदर बनाने को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने योजना बनानी शुरू कर दी है।
इन योजनाओं को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग सह मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने अलबर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉ जाकिर हुसैन पार्क तक सड़कों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सचिव ने जुडको और परामर्शदात्री कंपनी को इस पूरे क्षेत्र का एकीकृत प्लान बनाने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडमिन अरविंद कुमार मिश्रा और डीजीएम संजय सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और परामर्शदात्री कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
अलबर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन होगा
लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुरानी नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा
कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते डॉ जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा
कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा। पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
रेडियम रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा
करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा
रविंद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी
इन सड़कों के चौड़ीकरण के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य होगी
इन सड़कों के साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडर ग्राउंड किया जाएगा
इस पूरे इलाके का ब्यूटीफिकेशन भी होगा