
ऑस्ट्रेलिया। दुनिया भर के करोड़ों लोग आज दोपहर 1.30 बजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। समय नजदीक आने के साथ-साथ उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
दरअसल आज यानी 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। स्टेडियम में एक लाख दर्शकों के सामने दोनों टीमें आपस में भिड़ेगी।
अभी डेढ़ बजने में काफी वक्त है। हालांकि दर्शकों का स्टेडियम में पहुंचना शुरू हो गया है। टीम इंडिया के फैन ने बताया, ‘आज मैच होगा तो हम बहुत उत्साहित हैं। हमें यहां मजा आ रहा है।‘
जानकारी हो कि अब तक दोनों टीमों के बीच 11 टी20 मैच खेले गये हैं। इसमें भारत ने 8 मैच में पाकिस्तान को धोया है। पाकिस्तान ने 3 मैच जीता है।
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच हुए हैं। इसमें 5 भारत ने जीता है। पाकिस्तान को एक जीत हासिल हुई है।
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा। निश्चिम तौर पर दोनों टीमें जीत के साथ अपनी यात्रा का आगाज करना चाहेंगी।