भारत-पाक मैच से पहले गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच ने कही बड़ी बात

खेल देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला 24 अक्‍टूबर को दुबई में होना है। भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान विराट कोहली और पाकिस्तान का बाबर आजम संभाल रहे हैं। मैच से पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने बड़ी बात कह दी है।

बतातें चलें कि दोनों टीमें साल 2019 वनडे विश्व कप के बाद एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण एक दशक से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है। भारत और पाकिस्तान का सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में आमना-सामना होता है। दोनों टीमों की भिड़ंत होने पर रोमांच चरम पर होता है।

मोहम्‍मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने कहा कि दोनों टीमें बहुत अच्छी हैं, लेकिन हमारी बैटिंग और बॉलिंग उनसे काफी अच्छी है। मैच एक तरफा होना चाहिए। हमारी बॉलिंग साइड इस समय दुनिया की बेस्ट बॉलिंग साइड है। अगर हमें शुरू में ही विकेट मिल जाते हैं, तो हम आसानी से मैच जीत लेंगे।