उत्तर प्रदेश। रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक स्लीपर बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई।
हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 42 अन्य घायल हैं। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ। बस गोरखपुर से अजमेर शरीफ जा रही थी।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। हादसा इतना भीषण था कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 क्रेनों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला जा सका। आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। चालक की लापरवाही सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है।
मृतकों की पहचान कर ली गई है। ये हैं आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी झुंझुनू राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कालोनी कलवार रोड, जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान।
अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना सैफई थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह 3 बजे हुई। आगे मुरहम से भरा ट्रक (डंपर) चल रहा था, जिससे बस की टक्कर हो गई।
हादसे के कारण कुछ देर तक एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित हुआ। सूचना मिलने पर डीएम अवनीश कुमार राय, एसएसपी जयप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में बने शव गृह में रखवाया।
साथ ही सभी घायलों को इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत यादव, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डा एस पी सिंह चिकित्सकों की टीम लेकर तत्काल इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में पहुंचे। वहां पहले से मौजूद स्टाफ को लेकर घायलों को बेहतर इलाज देने में लगे।