अरविंद अग्रवाल
छतरपुर (पलामू)। भेरवाडीह गांव में युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच के कड़े मुकाबले में सिलदाग ने भेरवाडीह को 6 रनों से हराया। मैच के बाद विनर और रनर टीम को नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन और उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी दिया।
मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार टुकटुक और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पप्पू कुमार को दिया गया। ट्रॉफी के साथ टूर्नामेंट के विनर, रनर और मैन ऑफ द सीरीज को 500-500 रुपये का नकद पुरस्कार भी मुख्य अतिथि अरविंद गुप्ता ने दिया।
इस अवसर पर अरविंद गुप्ता ने कहा कि खेल समाजिक समरसता का आधार है। जीवन का स्पंदन है। टूर्नामेंट को सफल बनाने में गोलू सिंह, आनंद कुमार यादव, राजू गुप्ता, कैलाश सिंह, शम्भू सिंह, राजन गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजेश, मुरारी ने भूमिका निभाई।