Jharkhand Weather

छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के बॉर्डर के पास है लो प्रेशर एरिया, ये होगा असर

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। लो प्रेशर एरिया उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। ये आगे बढ़ता हुआ देर शाम में छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के बॉर्डर के आसपास पहुंचेगा। इसकी वजह से आने वाले दो दिनों में भी झारखंड में अच्‍छी बारिश देखने को मिलेगी। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने 20 सितंबर को दी।

पिछले 24 घंटें में पूरे राज्‍य में अच्‍छी बारिश हुई है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिली है। सबसे अधिक 70 मिली मीटर बारिश लातेहार जिले के बालूमाथ में रिकॉर्ड की गई। सिस्‍टम के झारखंड से दूर जाने की वजह से बुधवार से बारिश में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी। हवा के रूख से मौसम में बदलाव संभव है।

26 सितंबर तक ये स्थिति

21 और 22 सितंबर तक राज्‍य के कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

23 और 24 सितंबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

25 और 26 सितंबर तक राज्‍य के कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

  • खबरें आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।

हमारे व्‍हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8