
मुंबई। ताइवान एक्सपो 2022 (Taiwan Expo) का शुभारंभ 28 सितंबर 2022 से हो रहा है। इसका थीम ‘टुगेदर टुवार्ड्स टुमॉरो’ है। यह कार्यक्रम ताइवानी ब्रांडों के लिये भारतीय बाजारों को एक्स्पलोर करने और दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंधों को स्थापित करने के रास्ते खोलता है।
ताइवान एक्सपो 2022 की शुरुआत उद्घाटन समारोह के साथ होगी। हाइब्रिड फॉर्मेट के अपने पहले संस्करण में एक्सपो का आयोजन एक ऑनलाइन-मर्ज-ऑफलाइन (ओएमओ) रूप में किया जायेगा। ऑनलाइन एक्जीबिशन के अलावा इस प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से भाग लेने के लिए https://www.taiwanexpoindia.com पर लॉग इन करना होगा।
इस एक्सपो के विभिन्न पैवेलियंस में अत्याधुनिक तकनीकों और ताइवान के प्रतिष्ठित ब्रांडों द्वारा विभिन्न श्रेणियों जैसे कि स्मार्ट सिटी, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन, स्मार्ट हेल्थकेयर, स्मार्ट लिविंग, स्मार्ट एग्रीकल्चर में तैयार किेये गये सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा।
इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों जैसे कि कंज्यूमर गैजेट, फाइनेंस, एजुकेशन, ऑटोमोटिव, पैकेजिंग, पावर, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर सिक्युरिटी, रिटेल, आईसीटी, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, हेल्थ, स्किनकेयर और ब्यूटी के उत्पाद भी यहां प्रदर्शित किये जायेंगे।