
- पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा ली हत्या की गुत्थी
मोतिहारी (बिहार)। मासूम की लाश क्षत-विक्षत हालत में धान के खेत में मिली थी। हत्यारों का पता लगाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। हत्यारों का खुलासा होते ही सबके होश उड़ गये। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर राय गांव की है।
मोतिहारी एसपी ने बताया कि तीन दिन पहले हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर राय गांव में एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश खेत में मिली थी। हत्यारों ने पहले कृष नामक उस बच्चे गला घोंटा। फिर उसके पेट को चीरकर बुरी तरह लहू लुहान कर दिया गया था।
हत्या के बाद मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में किया गया। घटना के महज 48 घंटे के अंदर इस कांड का उद्भेदन कर लिया गया। हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है। बच्चे की सगी बहन ने ही अपने प्रेमी और एक अन्य के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर दी थी। उस मासूम ने अपनी बड़ी बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।
पुलिस के मुताबिक इसे छुपाने के लिए बहन ने एक साजिश रची। पहले बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को बुरी तरह से चीर फाड़ दिया, ताकि लोगों को शक हो कि उसकी हत्या बच्चा चोर गिरोह ने कर दी है।
पुलिस की टेक्निकल और सूक्ष्म जांच में असली हत्यारों का खुलासा हुआ। बहन और उसके प्रेमी के इस कुकृत्य में उसका साथ देने वाला तीसरा अपराधी उसका चचेरा भाई था। हत्यारिन बहन, उसका प्रेमी सूरज सिंह और एक अन्य भाई पुलिस की हिरासत में है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8