NSUI ने बलदेव साहू महाविद्यालय में सीट बढ़ाने की मांग की, प्राचार्य ने सौंपा ज्ञापन

झारखंड शिक्षा
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। बलदेव साहू महाविद्यालय में यूजी कला संकाय के सत्र 2022-25 में सीमित सीट होने के कारण कई गरीब विद्यार्थी नामांकन से वंचित रह गए हैं। इस चिंतित परिस्थिति में विद्यार्थियों ने एनएसयूआई (NSUI) के जिलाध्यक्ष विनय उरांव से मुलाकात की। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्‍हें ज्ञापन सौंपकर सीट बढ़ाने को निवेदन किया।

विनय उरांव ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि‍ यदि इस महाविद्यालय में स्थानीय बच्चों का नामांकन नहीं हो पाता है तो उनका जीवन अंधकार में हो जाएगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि‍ लोहरदगा में ज्यादा से ज्यादा बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। जिले का नाम रोशन करें।

जिलाध्‍यक्ष ने कहा कि सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाए। मौके पर एनएसयूआई जिला महासचिव हरि भगत, एनएसयूआई सदस्य सीमा कुमारी, राधिका कुमारी, सोहन राम, रामदेव लोहरा, ललिता कुमारी, आदर्श भगत सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।