
उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आयी है। यहां ATS ने PFI के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में गिरफ्तार पीएफआई के सदस्य यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली और वाराणसी के रहने वाले बताए जाते हैं।
एटीएस की कार्रवाई के बाद पीएफआई कार्यालयों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर से यूपी एटीएस की मेरठ यूनिट ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से रसूलपुर थाना के सोंटा गांव का रहने वाला मोहम्मद शादाब अजीज कासमी पुत्र हाफिज उमेद अली बताया जाता है।
वहीं, कैराना के मामोर गांव के मौलाना साजिद पुत्र सज्जाद और मुरादनगर के मुफ्ती शहजाद पुत्र मो उमर को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक व्यक्ति मुजफ्फरनगर से भी गिरफ्तार हुआ है। इसका नाम मोहम्मद इस्लाम कासमी पुत्र मोहम्मद अख्तर बताया जाता है। पुलिस ने इन पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि एटीएस ने वाराणसी के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें कच्ची बाग का रिज़वान अहमद पुत्र शहाबुद्दीन और मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल मतीन शामिल हैं। इन्हें कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग स्थित निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास से पकड़ा गया है।
यहां बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से गुरुवार सुबह को उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली समेत 11 राज्यों में कई जगहों पर पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
हालांकि, इस पूरी कार्रवाई का पीएफआई के लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। NIA ने केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र से भी गिरफ्तारियां की थीं।
वहीं, छापों की खबरें आने के बाद पीएफआई कार्यकर्ताओं ने देश के कई जगहों पर मार्च निकाला। केरल में भी पीएफआई के लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है और जांच एजेंसियों के खिलाफ नारे लगाए। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्णाकुलम और त्रिशूर समेत लगभग कई जगहों पर विरोध मार्च निकाले गए।