- युवा कांग्रेस की आरटीआई में खुलासा
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 9 साल में दिल्ली में एक भी कॉलेज, हॉस्पिटल और फ्लाईओवर नहीं बनाएं। इसका खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम में हुआ है। युवा कांग्रेस ने आरटीआई के तहत यह जानकारी मांगी थी।
भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अनिल कुमार मीणा ने बताया कि दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने वर्ष 2013 से 2022 तक एक भी कॉलेज, हॉस्पिटल और फ्लाईओवर का निर्माण नहीं किया है। केजरीवाल दिल्ली को विकास मॉडल बनाकर विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये फूंक कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
डॉ मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार भाषणों में दिल्ली की तस्वीर को विकास मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, उसका सच आरटीआई रिपोर्ट से सामने आ गया है। आरटीआई में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में लगभग 22,500 अध्यापक संविदा पर कार्यरत हैं। उन्हें महीने में लगभग 30,000 रुपये भी नहीं मिलते। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि केजरीवाल सरकार ने 16 स्कूल सत्ता में आने के बाद बंद कर दिए।
डॉ मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2005 में सूचना अधिकार अधिनियम कानून जो लेकर आई थी, आज वह देश के लोगों के लिए कारगर सिद्ध हो रहा है। आरटीआई से लगातार देश में चुनाव जीतने के लिए भाषणों में झूठ बोलने वाले, चेहरा चमकाने के लिए विज्ञापनों पर जनता के करोड़ों अरबों रुपये फूंकने वाले नेताओं का पर्दाफाश हो रहा है।