भगत सिंह की जयंती पर कोकर लगाया गया रक्तदान शिविर

झारखंड
Spread the love

रांची। युवा समपर्ण के तत्वावधान में कोकर स्थित ब्लेसिंग बैंक्वेंट हॉल में भगत सिंह की जयंती पर बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 20 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।

युवा समर्पण के सदस्य तुषार विजयवर्गीय ने कहा कि रक्तदान हर इंसान के लिए जरूरी है। रक्तदान से कई तरह की बीमारियां ठीक होती है। समय-समय पर हम सभी को रक्तदान करना चाहिए।

युवा समर्पण के सदस्य सोनू मिश्रा ने कहा कि रक्तदान हम सबके लिए आवश्यक है। रक्तदान से खुद के साथ ही दूसरों की भी सुरक्षा होती है। हम सभी के रक्‍त देने से ही थैलेसीमिया समेत अनेकों मरीजों का इलाज हो रहा है।

सुभाष अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे अहम अंग है। रक्तदान हम सभी को समय-समय पर करते रहना चाहिए। अजनेश सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।

रक्तदान में  सुभाष अग्रवाल, अजनेश सिंह, रोहित पांडेय, शिवेंद्र सिंह, जयंत झा, मनोज पोद्दार, वरुण पोद्दार, दीपक कुमार, रीना विजय, एवं सदर अस्पताल के डॉ सतेंद्र कुमार, रंजन कुमार, श्वेता कुमारी एवं निशा कुमारी, संदीप कुमार मौजूद थे।