रांची। झारखंड के लोक कलाकार एवं संगीत से जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए झूमर द लाइव कंसर्ट का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जा रहा है। मिशन ब्लू फांउडेशन की ओर आयोजित लाइव कंसर्ट कांके रोड स्थित सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम शाम छह से प्रारंभ होगा।
फांउडेशन के निदेशक पंकज सोनी ने बताया कि झूमर द लाइव कंसर्ट एक शुरुआत है। इस कार्यक्रम में लोक गायक पद्यमश्री मुकुंद नायक, पार्श्व गायक रजत आनंद, पार्श्व गायिक स्वाति प्रसाद, गायक रोहन देव पाठक अपनी गायकी से लोगों को झुमायेंगे। बीट बॉक्सर हर्ष सोनी को लाइव सुनने का मौका मिलेगा।
झूमर द लाइव कंसर्ट सिंगिग, बीट बॉक्सिंग, ग्रुप सिंगिंग, फोक म्यूजिक का एक अनुठा संगम लेकर आ रहा है। रांचीवासियों को इतने गायकों को एक साथ सुनने का मौका मिल रहा है।
सोनी ने बताया कि लाइव कंसर्ट को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं झारखंड की मिट्टी से जुड़े डॉ राजेश जैस बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में इंट्री पास के माध्यम से होगी।