प्रधानमंत्री के काफिले के बीच आयी एंबुलेंस, फिर मोदी ने उठाया ये कदम, देखें वीडियो

अन्य राज्य देश
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब क्या करेंगे किसी को पता नहीं होता। अचानक कुछ ऐसा कर जाते हैं कि सभी भौंचक रह जाते हैं। ताजा मामला गुजरात का है।

गुजरात में PM नरेंद्र मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया, जिसका वीडियो सामने आया है। अहमदाबाद से गांधीनगर के रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ियों का अपना काफिला एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिया और एंबुलेंस के गुजर जाने के बाद ही PM का काफिला वहां से आगे बढ़ा।

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार को गांधीनगर- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और खुद भी उसमें सफर किया।

पीएम ने वंदे भारत ट्रेन को चलाने वाली महिलाओं और महिला शोधकर्ताओं से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने आज सुबह न केवल गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई, बल्कि उस पर गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच सफर भी किया।

पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी के संग इस सफर में रेलवे परिवार, महिला उद्यमी, युवा और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग सहयात्री बने।