तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की ऐसे ले ली जान, देखें लाइव वीडियो

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। रौंगटे खड़े कर देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर पंजाब से आयी है। पंजाब के नवांशहर में एक कार के, एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आ जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है, जब बेहराम के निकट व्यस्त फगवाड़ा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेत और पत्थरों से लदा एक ट्रेलर अचानक पलट गया और दूसरी ओर से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बटाला के एक दंपती और उनके 25 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर जैसे ही मुड़ रहा था, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कार पर पलट गया। उसने बताया कि ट्रेलर के एक तरफ गिरने से एक अन्य कार को भी आंशिक नुकसान हुआ।

बेहराम पुलिस थाने के प्रभारी गुरदयाल सिंह ने कहा, हादसे में 45 साल से अधिक उम्र के दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि ट्रेलर चालक को तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर जैसे ही मीडिया में आयी, तेजी से लोगों ने उसे सर्च करना शुरू किया। सोशल मीडिया पर इस समय हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर ही हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।