
- केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को भोजन कराकर मनाया गणेश चतुर्थी
धनबाद। समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने शाहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराकर सदस्यों ने गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया। भोजन में गरम गरम पूरी, फ्राई राइस आलू दम, पनीर बटर मसाला, सेव और केला बांटा गया। करीब 287 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
भोजन के दानदाता जिला शिक्षा पदाधिकारी इंदुभूषण सिंह ने अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में यह काम किया। अमेरिका से एसएस घोष और उनके परिवार जनों ने अपनी पोते के दूसरे जन्मदिन पर दान दिए। संस्था के फाउंडर मेंबर डॉ रश्मि सिंह ने भी गणेश चतुर्थी पर दान किये। अरनया रेस्तरां के सुदीप चक्रवर्ती ने भी भोजन दान किया।
कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र, सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के अलावे राबिन चटर्जी, नीलकमल खवास, संजय सजावट, दीपांकर बनर्जी, सतीश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, अजय कुमार चौधरी, अमित कुमार, राजीव कुमार शर्मा, संजय कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, शंभू शरण अम्बास्ता, समीर सरकार और मुन्ना खान ने हिस्सा लिया।