दुमका की बेटी अंकिता सिंह का केस इस स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर, जानें आगे

झारखंड
Spread the love

दुमका। दुमका की बेटी अंकिता का केस मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) दुमका की अदालत से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय प्रकाश चन्द्रा की अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया है। त्वरित सुनवाई के लिए इस केस को स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया।

बता दें कि झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम उर्फ छोटू पर पोक्सो एक्ट की धाराएं लगा दी गई हैं। इससे पहले झारखंड पुलिस ने अंकिता को बालिग माना था, लेकिन अब उसे नाबालिग मानकर आरोपियों पर पोक्सो की धाराएं जोड़ दी गई हैं।

इस बीच अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दुमका पुलिस को भेज दी गई है। अंकिता के शव का पोस्टमार्टम रांची स्थित रिम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (एफएमटी) विभाग में हुआ था।

रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया गया था। जलने से शरीर की परत पर मवाद भर गए थे। इस वजह से उसके शरीर के अंगों ने भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया और उसकी जान चली गई। अंकिता के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच होगी।