इस वजह से हुक्‍का-पानी के साथ डीसी ऑफिस के समक्ष तीन दिनी धरने पर बैठी जल सहिया

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला जल सहिया संघ के बैनर तले जल सहिया अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हुक्का पानी के साथ 27 सितंबर से तीन दिवसीय धरने में बैठ गई। उन्‍होंने बकाया मानदेय का भुगतान एकमुश्‍त किये जाने की मांग भी की।

जल सहिया का कहना है दुर्गा पूजा का समय है। दीपावली-छठ भी नजदीक है। हमारे बच्चे और परिवार भुखमरी के कगार पर है। बार-बार आश्वासन मिलता है, लेकिन बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जल साहिया के प्रति सरकार की रवैया ठीक नहीं है।

जिला जलसाहिया संघ के अध्यक्ष शबरीन खातून ने कहा कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नही किया जाएगा, तब तक हम धरना से नही उठेंगे।

बताते चलें कि जिले की लगभग 200 जल सहिया हुक्का पानी एवं छोटे बच्चो के साथ 3 दिनों तक दिन रात रहने की तैयारी के साथ समाहरणालय मैदान पहुंची। धरने पर बैठ गई।

ये है 5 सूत्री मांगें

पिछले 37 माह का बकाया एक हजार रुपए मासिक मानदेय का एकमुश्त भुगतान किया जाए।

मानदेय हटाने के आदेश को अविलंब वापस लिया जाए।

सरकार द्वारा किए गए वायदे के मुताबिक महंगाई के अनुरूप न्यूनतम मानदेय तय किया जाए।

जल सहिया का एसबीएमजी की बकाया प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जाए। वर्ष में दो बार पोशाक की आपूर्ति की जाए।

पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़े सभी कार्यों में जल सहिया की सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। जेजेएम के कार्यो का सत्यापन भी vwsc से कराई जाए।