रहें सतर्क, सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट

झारखंड
Spread the love

पलामू। प्रमंडल में रक्तदान-महादान जागरुकता अभियान कार्यक्रम चला कर जरूरतमंद मरीजों को खून उपलब्ध करा रहे सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा का फर्जी अकाउंट बनाया गया है। इसे लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

धीरज मिश्रा ने लोगों से इस फर्जी अकाउंट को स्वीकार नहीं करने का आग्रह किया है। धीरज ने बताया कि गलत मंशा रखने वाले समूह द्वारा मेरे नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। इसका गलत इस्तेमाल करने की जानकारी उन्‍हें उनके शुभचिंतकों के माध्यम से प्राप्त हुई है।

इस मामले की सूचना साइबर क्राइम थाना में देकर प्रशासन से दोषी व्यक्ति पर उचित कार्यवाई करने की मांग करेंगे। धीरज ने कहा कि रक्त की कालाबाजारी और दलाली करने वाले समूह के लोगों द्वारा रक्तदान महादान जागरुकता अभियान कार्यक्रम को कमजोर करने के लिए एक साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। उन्‍हें बदनाम और अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है।