जम्मू-कश्मीर सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में CBI ने देश भर में 33 स्थानों पर की छापेमारी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार को श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बंगलुरु, दिल्ली सहित देश भर में 33 स्थानों पर छापेमारी की।

केंद्रीय जांच एजेंसी इन ठिकानों की तलाशी ले रही है। जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर और परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के परिसरों पर भी सीबीआई की टीम ने छापामार कार्रवाई की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है।

यहां बता दें कि इस साल जुलाई में जम्मू कश्मीर पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले में अनियमितताएं सामने आने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक लगाते हुए इस पूरी भर्ती को रद्द कर दिया था।

गत 8 जुलाई को उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल ने कहा था, ‘इस भर्ती घोटाले के सभी दोषियों को बहुत जल्द न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

यह हमारे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में पहला बड़ा कदम है और सरकार जल्द ही नई भर्ती के लिए भविष्य की कार्रवाई तय करेगी।’