रामगढ़। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पीटीपीएस पतरातू डैम का जलस्तर उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है। डैम की सुरक्षा को लेकर इसका फाटक भी खोला जा सकता है। इसके मद्देनजर दामोदर नदी के किनारे बसे लोगों को हटाया जाना है। इस बारे में डीसी माधवी मिश्रा ने 20 अगस्त को आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी सभी अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी है।
डीसी ने आदेश में लिखा है कि प्राप्त सूचना के अनुसार पीटीपीएस पतरातू डैम के जलस्तर बढ़ जाने एवं उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने की संभावना है। इसे देखते हुए डैम की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जलस्तर सामान्य करने के लिए किसी भी समय डैम के फाटक को खोला जा सकती है।
डीसी ने कहा है कि डैम का फाटक खोले जाने से दामोदर नदी में अचानाक जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे आसपास के लोगों की जानमाल के डूबने की आशंका रहती है। अतः निर्देश है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे बसे लोगों को सतर्क करते हुए उन्हें वहां से हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।