किसानों के ई-केवाईसी के लिए लगेगा कल से लगेगा पंचायतवार कैंप

झारखंड कृषि
Spread the love

  • जिला के सभी लाभुक किसानों का 31 अगस्त तक ई-केवाईसी करायें : उपायुक्त

रांची। किसानों के ई-केवाईसी के लिए रांची में पंचायतवार कैंप लगेगा। यह निर्णय रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 23 अगस्त, 2022 को हुई कृषि संबद्ध कृषि टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक (आत्मा) विकास कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीपीओ, बीटीएम, एटीएम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

ई-केवाईसी की समीक्षा

बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के ई-केवाईसी की समीक्षा की गयी। उपायुक्त द्वारा जिला के कुल 1.75 लाख लाभुक किसानों का ई-केवाईसी 31 अगस्त से पहले करने का निर्देश दिया गया। प्रखंडवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लाभुकों की तुलना में कम ई-केवाईसी करनेवाले बीडीओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए 31 अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का दिया।

31 अगस्त तक कैंप लगेगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के ई-केवाईसी के लिए जिला में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त ने पंचायतवार 24 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष कैंप आयोजित करने के आदेश दिये। संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने लाभुकों के आधार कलेक्शन कर ई-केवाईसी सुनिश्चित करने को कहा।

फसल राहत योजना की समीक्षा

उपायुक्त द्वारा झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों के निबंधन की समीक्षा की गयी। किसानों के निबंधन में औसत प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के बीडीओ को उपायुक्त ने कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों के ई-केवाईसी के लिए लगाये गये कैंप में इस योजना के लिए किसानों का निबंधन भी करायें। किसान गोष्ठी कर किसानों को योजना की बेहतर तरीके से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जिला के हर किसान को टच करते हुए उन्हें प्रज्ञा केन्द्र लाकर निबंधन करायें।

लक्ष्य पाने के निर्देश दिए

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने पशुपालन, भूमि संरक्षण, सहकारिता, गव्य विकास, मत्स्य, उद्यान से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए प्रक्रियात्मक मुद्दों पर काम कर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

ससमय वैक्सीनेशन कराएं

पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। चयनित लाभुकों के लिए पशु शेड निर्माण और पशुओं के ससमय वैक्सीनेशन का आदेश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

अंशदान जमा करने की सूचना दे

गव्य विकास की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लाभुकों को अंशदान जमा करने के संबंध में मीडिया में प्रकाशन कर सूचना देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि चयनित लाभुक द्वारा ससमय अंशदान जमा नहीं करने पर प्रतीक्षा सूची के लाभुक को काउंट करें।