विश्‍व के करोड़ों लोग कर रहे आज शाम 7 बजे का बेसब्री से इंतजार, ये है वजह

नई दिल्ली खेल देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। दुनिया भर के करोड़ों लोग आज शाम 7 बजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए कि यह अवसर पूरे दस माह बाद आया है। समय नजदीक आने के साथ-साथ उत्‍सुकता बढ़ती जा रही है।

दरअसल, आज यानी 28 अगस्‍त को टी-20 एशिया कप में भारत और पाकिस्‍तान की टीम आमने-सामने होगी। दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रि‍केट स्‍टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच होने हैं। स्‍टेडियम में सभी टिकट बिक चुके हैं। स्‍टेडियम खचाखच भरा होगा।

भारतीय समय के अनुसार मैच के लिए टॉस शाम 7 बजे होगा। मैच 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। मैच का सीधा प्रसाद स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसे कई अन्‍य चैनल पर भी देखा जा सकता है। डिज्‍नी स्‍टार हॉट स्‍टार एप पर भी मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित खिलाड़ी

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।