शहरी निकायों के लिए झारखंड सहित छह राज्यों को मिला 1348 करोड़

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने शहरी स्थानीय निकायों को अनुदान प्रदान करने के लिए 25 फरवरी को 6 राज्यों को 1348.10 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

वर्ष 2021-22 में शहरी स्थानीय निकायों के लिए अब तक 10,699.33 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया जा चुका है

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को झारखंड को 112.20 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 375 करोड़ रुपये, केरल को 168 करोड़ रुपये, ओडिशा को 411 करोड़ रुपये, तमिलनाडु को 267.90 करोड़ रुपये और त्रिपुरा को 14 करोड़ रुपये अनुदान राशि दी गई।

जारी की गई यह अनुदान राशि छावनी बोर्डों सहित दस लाख से कम आबादी वाले शहरों (नॉन मिलियन प्लस सिटीज-एनएमपीसी) के लिए हैं।