संजय राउत की गिरफ्तारी पर संसद में भारी हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित, देखें वीडियो

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। राज्यसभा में महंगाई और ईडी की कार्यवाही को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसे देखते हुए कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी।

संजय राउत की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राउत का समर्थन करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है।

अगर कोई गलत काम हुआ है, तो कानून है कानून के हिसाब से कार्यवाही करिए। भाग जाने वाले आदमी तो नहीं है उसके घर जाकर उसको परेशान करते है।’

उन्होंने कहा कि विपक्ष को खत्म करने की बात चल रही है, वो विपक्ष मुक्त संसद चाहते है, वो कानूनी रूप से लड़ेंगे।

शिवसेना नेता संजय राउत को कल ईडी अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया। ईडी कार्यालय ले जाने से पहले उनके घर से एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में वो अपने घर से निकलने से पहले अपनी मां से गले लगते दिखाई पड़े। साथ ही उनकी मां ने उन्हें माथे पर तिलक भी लगाया।