- हॉस्टल में दिखी पतली दाल तो वार्डन को सस्पेंड करने की दी चेतावनी
पलामू। उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे जिले के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र मनातू बपहुंचे। यहां उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डन से यहां रह रही बच्चियों की जानकारी ली। गार्ड की प्रतिनियुक्त से भी अवगत हुए। उपायुक्त ने हॉस्टल का निरीक्षण के बाद विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
खराब गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं
विद्यालय के हॉस्टल का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वहां के किचन में बच्चों के लिए बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान पतली दाल देख उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए वार्डन को सस्पेंड करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बच्चियों को दिए जा रहे हैं खाने में खराब गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हॉस्टल के गार्ड को यूनिफॉर्म में रहने की बात कही।
शिक्षक की भूमिका में डीसी
विद्यालय का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ए दोड्डे ने नवीं और दसवीं कक्षा के बच्चियों संग संवाद किया। उन्होंने बच्चियों से देश के प्रधानमंत्री का नाम, राष्ट्रपति का नाम, गणित व भूगोल से संबंधित कई सवाल किये। उन्होंने बच्चियों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। उन्होंने बच्चियों को भविष्य में सफल होने के संबंध में कई गुर सिखाये। इस दौरान कई छात्राएं उपायुक्त को पहचान नहीं सकी। इसपर उपायुक्त ने अपना परिचय दिया।

शिक्षकों की कमी बताई
निरीक्षण के दौरान वार्डन ने उपायुक्त से शिक्षकों की कमी होने के संबंध में अवगत कराया। हॉस्टल से विद्यालय तक पहुंच पथ और बाउंड्री वॉल निर्माण कराने की भी जरूरत बताई। इस पर उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को पहुंच पथ और बाउंड्री वॉल निर्माण के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। बीडीओ को पास में ही खाली पड़े खेल के मैदान को वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत डिवेलप करने की बात कही।
जंगली रास्तों से पहुंचे विद्यालय
विद्यालय और हॉस्टल का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त संकीर्ण जंगली रास्तों से होते हुए मनातू के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र बंशीखुर्द में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ और सीओ को इस विद्यालय को तय समय सीमा के भीतर प्रारंभ कराने पर बल दिया। उपायुक्त ने मुख्य पथ से विद्यालय तक पहुंच पथ के निर्माण के लिए बीडीओ-सीओ से चर्चा की। इस दौरान बताया गया कि दो सड़क के माध्यम से विद्यालय तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन एक सड़क फारेस्ट लैंड में है। इस पर उपायुक्त ने जो लैंड फारेस्ट एरिया में नहीं है, उस मार्ग पर पहुंच पथ बनाने पर अधिकारियों से चर्चा की। मौके पर बीडीओ-सीओ समेत स्थानीय मुखिया व अन्य उपस्थित थे।