रांची जिले में अनुकंपा पर 24 लोगों को मिलेगी नौकरी, समिति की मंजूरी

झारखंड
Spread the love

  • सामान्य, चौकीदार एवं उग्रवादी हिंसा संबधित कुल अभ्यावेदन की हुई समीक्षा

रांची। रांची उपायुक्त सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

इसमें समिति द्वारा सामान्य, चौकीदार एवं उग्रवादी हिंसा के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति ने 29 अभ्यावेदनों की समीक्षा की। इनमें उग्रवादी हिंसा के 3, चौकीदार के 2 एवं सामान्य के 24 अभ्यावेदन थे।

सामान्य अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति ने 24 में से 21 अभ्यावेदनों को स्वीकृत किया। शेष 3 अभ्यावेदनों पर विभाग से मार्गदर्शन का निर्देश दिया।

उग्रवादी हिंसा से संबंधित 3 मामले पर विचार विमर्श करते हुए समिति ने 2 को स्वीकृति प्रदान की, जबकि एक मामले में विभाग से मागदर्शन का आदेश दिया गया।

विचार विमर्श के बाद चौकीदार से संबंधित 2 मामलों में से 1 को समिति ने स्वीकृत किया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची, जिला स्थापना उप समाहर्त्ता, उप समाहर्त्ता सामान्य शाखा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, रांची एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।