रांची। प्रतियोगिता परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका लगा है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने पूर्व में निकाले गये सभी विज्ञापनों को रद्द कर दिया है। नियुक्ति के लिए नये सिरे से विज्ञापन निकाला जाएगा। इससे संबंधित आदेश 01 नवंबर, 2021 को जारी कर दिया है।
झारखंड की राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन के सामने एक्साइज कॉन्स्टेबल के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को धरना दे रहे थे। इस बीच विज्ञापन रद्द करने की सूचना आई। आपको बता दें विज्ञापन (संख्या 4-/-2018) की परीक्षा हो जाने के बाद भी रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है। पिछली बार चेयरमैन से मिलने के बाद अभ्यर्थी को बताया गया था कि सीएम हेमंत सोरेन से रिजल्ट प्रकाशन को लेकर बात करेंगे।
जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने जारी आदेश में कहा है कि जिन विज्ञापनों में अबतक नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किए गए हैं। उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया को अपूर्ण मानते हुए उन सभी विज्ञापनों को निरस्त किया जाता है। इन मामलों में अब नए सिरे से (ab-initio) विज्ञापन प्रकाशित करने की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी हो कि जेएसएससी ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए 01 जून, 2018 और 20 नवंबर, 2018 को विज्ञापन जारी किया था। इनमें से कई विज्ञापन के विरुद्ध परीक्षा ली जा चुकी है। अभ्यर्थी रिजल्ट निकलने का इंतजार कर रहे हैं।
इन विज्ञापनों को किया गया रद्द
झारखंड राज्य अन्तर्गत काराओं में वाहन चालक की भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा-2018
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2018
विशेष शाखा आरक्षी (क्लोज कैडर) प्रतियोगिता परीक्षा-2018
झारखंड एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2019 (नियमित रिक्ति)
झारखंड एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2019 (बैकलॉग रिक्ति)
झारखंड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2019