रांची में 20 अगस्‍त को गोविंदा की पुरुष और महिला टीम फोड़ेगी मटकी

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • विजेता पुरुष गोविंदा को मिलेगा 71 हजार, महिला गोविंदा को 51 हजार
  • दोनों टीमों को अलग-अलग रंग की टी शर्ट आयोजन समिति से मिलेगी

रांची। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में रांची की हृदय स्‍थली अलबर्ट एक्का चौक के समीप 19 और 20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। विजेता पुरुष गोविंदा को 71 हजार रुपये मिलेगा। महिला गोविंदा की विजेता टीम को 51 हजार रुपये मिलेगा। दोनों टीमों को अलग-अलग रंग की टी शर्ट आयोजन समिति देगी। आयोजन स्थल को फूल और लाइटों से सजाया जायेगा।

समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि‍ शाम 7 बजे बाल गोपाल और झांकी प्रतियोगिता होगी। इसका उद्घाटन रांची की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदधारी करेंगे। इस अवसर पर नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया जाएगा। जमशेदपुर और बंगाल के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जाएगा।

झांकी प्रतियोगिता की प्रभारी पूनम आनंद ने बताया कि आयोजन स्थल पर भव्य निर्जीव झांकी का भी कृष्ण भक्त अवलोकन कर सकेंगे। श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ 12 साल से कम उम्र के बाल गोपाल बच्चे और बच्चियां प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। कल भी आयोजन स्थल पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।

गोविंदा की पुरुष और महिला टीम 20 अगस्‍त को मटकी फोड़ेगी। पुरुष गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार 71 हजार, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये दिये जाएंगे। पुरुष गोविंदा में प्रथम स्थान पाने वाले को समिति की और से शील्ड भी दिया जायेगा। महिला गोविंदा में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार की राशि दी जाएगी। पुरुष एवं महिला गोविंदा की प्रत्येक टीमों को अलग-अलग रंग की टी शर्ट आयोजन समिति की ओर से दी जाएगी।

आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक संजय सेठ, सीपी सिंह, अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, रमेन्द्र कुमार, राम बांगड़, कुणाल आजमानी, संजय जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, भीष्म सिंह, नीरज चौधरी, सतीश सिन्‍हा, राजीव सहाय, रविंद्र मोदी, नीरज चौधरी, विपिन वर्मा, संदीप मुखर्जी, आनंद श्रीवास्तव, रवि सिंह, नंदकिशोर चंदेल, रवि  मुंडा, संतोष सेठ, रामशंकर बगड़िया, मुकेश मुक्ता, जुगल दरगढ़, कवलजीत सिंह संटी, अजय वर्मा, अशोक पुरोहित, राजश्री प्रसाद, सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं।