नई दिल्ली। भारत सरकार ने 114 करोड़ व्यूअरशिप वाले 8 यूट्यूब न्यूज चैनलों को गलत सूचना देने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। जिन आठ यूट्यूब चैनलों को सरकार ने बैन किया है, उनकी कुल दर्शकों की संख्या 114 करोड़ से अधिक बतायी जा रही है।
सरकार ने इन चैनलों को दुष्प्रचार फैलाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ने एक प्रेस बयान में यह घोषणा की।
बैन किये गए यूट्यूब के कुल समाचार चैनलों में से सात भारत से हैं और एक पाकिस्तान का है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ब्लॉक किये गए चैनलों द्वारा भारत विरोधी फेक कंटेंट का मौद्रीकरण किया जा रहा था।
सरकार ने कहा कि चैनल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था के बारे में गलत सूचना फैला रहे थे।