थाना दिवस में पांच मामलों का किया गया निपटारा

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांडी थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी और प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय की उपस्थिति में जमीन से संबंधित कई मामले सुलझाए गए।

इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि माह के प्रथम सप्ताह के मंगलवार को आयोजित थाना दिवस के अवसर पर 10 जमीनी मामला आए। 8 मामलों की सुनवाई की गई। पांच मामलों का निपटारा किया गया।

तीन मामलों में एक पक्ष के लोग ही उपस्थित हुए। दो मामलों के दोनों में से कोई पक्ष उपस्थित नहीं हुए। शेष बचे मामलों का इस माह के तृतीय मंगलवार को आयोजित थाना दिवस में  बुलाया जाएगा।

थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि थाना दिवस का आयोजन होने से गरीबों को खूब भला हो रहा है। जमीन से सम्बंधित छोटे मामले को लेकर कोर्ट और कचहरी का चक्कर लगाने से गरीब व्यक्ति बच रहे हैं।