किसानों को 6 हजार रुपये लेने के लिए करना होगा ये जरूरी काम

झारखंड कृषि
Spread the love

रांची। वर्तमान में किसानों को PM-KISAN सम्मान निधि से प्रति वर्ष 6 हजार रुपये मिलते हैं। यह राशि तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में सीधे जाती है। अभी तक 11 किस्तें किसानों को दी गई है। आगे भी पैसे लेने के लिए किसानों को ये जरूरी काम करने होंगे।

किसानों को E-KYC करना होगा। वह स्वयं से अथवा अपने नजदीकी प्रज्ञा-केंद्र में आधार कार्ड के साथ जाकर E-KYC करा सकते हैं। PM-किसान के लाभुकों का लंबित E-KYC कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त, 2022 है। सरकार के निर्देश के अनुसार उक्त तिथि तक E-KYC नहीं होने की स्थिति में किसानों की 12 वीं किस्त रोक दी जाएंगी।

ऐसे करा सकते हैं ई-केवाईसी

> सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

> वेबसाइट पर जाने के बाद दाईं तरफ ‘ई-केवाईसी’ का विकल्प दिखेगा।

> इस पर क्लिक करें।

> इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।

> आधार नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक कर दें।

> फिर आपको यहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है, जिस पर एक ओटीपी आएगा।

> इस ओटीपी को यहां दर्ज करें। ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।