दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर कमेटी गठित, श्रवण साव बने अध्‍यक्ष

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गांव स्थित पंचायत सचिवालय के प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर कमेटी का गठन करने के लिए शुक्रवार को ग्रामीणों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा समाजसेवी रमेश पासवान ने की।

उपस्थित ग्रामीणों की सर्वसम्मति से श्रवण साव को कमेटी का अध्यक्ष, रामपति बैठा को सचिव, श्यामलाल गुप्ता को कोषाध्यक्ष, रविन्द्र चंद्रवंशी को संचालक व शंभू पासवान को मंच संचालक के रूप में नियुक्त किया गया। राजकुमार, विमलेश कुमार, सहेंद्र बैठा, आशीष सहित अन्य कई लोगों को कमिटी का सदस्य बनाया गया।

उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र साव, रामसुंदर साव, बिहारी राम, मुरारी पासवान, राजकुमार साव, राधेश्याम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।