आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत +2 नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय में शनिवार को कई मैच खेले गये। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
पहला मैच अंडर 17 बालक वर्ग में कुड़ू एवं किस्को प्रखंड के बीच खेला गया। इसमें किस्को प्रखंड ने एक्स्ट्रा टाइम में पेनाल्टी शूट आउट में मैच को जीत लिया।
दूसरा मैच अंडर 17 बालिका वर्ग में सेन्हा और किस्को प्रखंड के बीच हुआ। सेन्हा प्रखंड की बालिकाएं विजयी रहीं।
तीसरा मैच अंडर 14 बालक वर्ग में कूडू एवं पेशरार प्रखंड के बीच खेला गया। कुडू प्रखंड विजयी रहा।
चौथा मैच अंडर 17 बालिका वर्ग में भंडरा एवं कैरो के बीच खेला गया। कैरो की टीम विजयी रही।
मैच के दौरान खेल सहायक-सह-ग्राउंड मैन लखन राम, आयोजन के व्यवस्थापक अजय प्रसाद, आरती कुमारी, शिशिर बाखला, सारू उरांव, दुर्गा प्रसाद, अनिता कुमारी, राजेश साहू, राजू साहू, संजय भगत, नम्रता भगत, दसई उरांव, अजय रवि दास, धनराज भगत, मोo ताज अहमद, विशाल, संदीप, बिरसा उरांव, रामचरण उरांव, सोमे उरांव, नवल किशोर भगत, राजेश भगत मौजूद थे।
विद्या विकास +2 विद्यालय नवाडीपाड़ा के छात्र-छात्राएं और लोकनाथ कला जत्था दुंदरू पेशरार के कलाकारों ने ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मैच रेफरी के रूप में रोशन मुंडा, अंपायर के रूप में अभिषेक कुमार साहू, अनिल मुंडा, सूरज उरांव, आशीष उरांव, जितेंद्र उरांव, उपेंद्र उरांव, कृष्ण उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।