मुंबई। अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों परिवार एवं दोस्तों के साथ मालद्वीप में हैं।
वे दोनों वहां कैटरीना का जन्मदिन मना रहे हैं। उनका मस्ती करते हुए कुछ वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक वायरल वीडियो में दोनों परिवार के साथ पुल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। काफी लोगों के साथ होने के कारण दोनों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
हालांकि वीडियो देखने के बाद फैंस अपने-अपने हिसाब से दोनों की पहचान कर रहे हैं। इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।