रांची। झारखंड कैडर के चर्चित आईपीएस अनुराग गुप्ता को प्रोन्नति दी गई है। उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक से महानिदेशक बनाया गया है। इसका आदेश गृह विभाग के अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने 20 जुलाई को जारी कर दिया।
अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) को पुलिस महानिदेशक में प्रोन्नति प्रदान करते हुए अगले आदेश तक महानिदेशक (प्रशिक्षण) पद पर पदस्थापित किया जाता है।
अनुराग गुप्ता द्वारा महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद का प्रभार ग्रहण करने की तिथि उक्त पद को स्थिति एवं उत्तरदायित्व के लिए नियम के अंतर्गत भारतीय पुलिस सेवा के पुलिस महानिदेशक के संवर्गीय पद के समतुल्य घोषित किया जाता है। उक्त प्रोन्नति का आर्थिक लाभ प्रोन्नत पद पर योगदान देने की तिथि से देय होगा।