नये संसद भवन में बना विशाल अशोक स्‍तंभ, जानें खूबी, देखें वीडियो

नई दिल्ली देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नया संसद भवन बना रही है। इसकी छत पर विशाल अशोक स्‍तंभ लगाया गया है।

इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत पूजा अर्चना कर की। इसका एक वीडियो भी प्रधानमंत्री ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मुझे नई संसद की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने का सम्मान मिला।’

अशोक स्‍तंभ यानी राष्‍ट्रीय प्रतीक का वजन 9500 किलोग्राम है। यह कांस्‍य से बना है। इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसका निर्माण दो हजार से अधिक मजदूरों ने किया है।

नए संसद भवन के दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना है। इसमें 1224 सदस्‍य बैठ सकेंगे। यह पूरी तरह अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

नए संसद भवन का शिलान्‍यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को किया था। यह तिकानी इमारत है। पुराना संसद भवन वृत्ताकार आकार का है।