यहां भगवान की तस्वीर वाले अखबार में बेच रहा था चिकन, पुलिस ने टोका, तो कर दिया जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। चौंकाने वाली खबर उत्तर प्रदेश के संभल से आयी है, जहां देवी- देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार के टुकड़े पर चिकन बेच रहा था। पुलिस के टोकने पर उसने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है।

बताया जा है कि आरोपी व्यक्ति एक होटल संचालक है, जो देवी-देवताओें की तस्वीरों वाले अखबार में चिकन रखकर बेच रहा था। लोगों की शिकायत पर जब पुलिस के एक दल ने उसे ऐसा करने से रोका, तो उसने उनपर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति अपने होटल पर देवी- देवताओं की चित्र वाले कागजों पर चिकन रखकर बेच रहा था।

कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में तालिब के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (वैमनस्य फैलाना), 295-ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थल को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि मौके से देवी- देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार की प्रतियां तथा हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है।