शर्मनाकः सात साल की बच्ची से पहले दरिंदगी, शोर मचाया, तो कर दिया आग के हवाले

अन्य राज्य देश
Spread the love

तमिलनाडु। तमिलनाडु के थेनी जिले में सात साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की एक चौंकाने वाली घटना घटी है।

19 साल के आरोपी ने पहले बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची ने शोर मचाया, तो उसे आग के हवाले कर फरार हो गया। बच्ची करीब 65 फीसदी तक जल चुकी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता दूसरे शहर में रहते हैं। बच्ची अपनी दादी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी दादी आंगनबाड़ी केंद्र पर खाना बनाने का काम करती हैं। पीड़िता तीसरी क्लास में पढ़ रही है। घटना 2 जुलाई सुबह 11 बजे की है। बच्ची की छुट्टी थी। इसलिए दादी उसे अपने साथ आंगनबाड़ी केंद्र ले गईं थीं।

वे केंद्र पर खाना बना रहीं थी और बच्ची केंद्र के बाहर खेल रही थी, तभी पीड़िता की चीखने-चिल्लाने की आवाज आई, तो दादी दौड़कर बाहर पहुंची। वहां उन्होंने पोती को आग की लपटों के बीच झुलसते देखा।

पीड़ित छात्रा की दादी और अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर किसी तरह आग बुझाई। बच्ची को इलाज के लिए चिन्नमानूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे थेनी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

पीड़िता की हालत को देखते हुए कुछ घंटों बाद ही उसे मदुरै जिले के सरकारी राजाजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।