सुल्तानगंज-देवघर कांवड़िया पथ पर सेवा शिविर लगाएगी बोल बम डाक सेवा समिति

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। सुल्तानगंज-देवघर कांवड़िया पथ पर श्रावण सेवा शिविर लगाने के लिए रांची की बोल बम डाक सेवा समिति 10 जुलाई को रवाना हुई। यह सेवा शिविर खैरा ग्राम मनियां मोड़ (रामपुर नहर) के पास लगाया जा रहा है।

समिति के सदस्‍य जुगल जालान ने बताया कि कांवड़ियों की सेवा में शीतल जल, नींबू शरबत, मसालेदार नींबू चाय, दर्द में राहत के लिए दवा मिश्रित गर्म पानी सेंक, लाल दवा, जादू वाला तेल, मशीन द्वारा मालिश, कांछ की दवा आदि से की जाएगी।

डाक बम के लिए इस वर्ष विशेष व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। समिति के 3 वरिष्ठ सदस्य 16 सेवादारों एवं सेवा सामग्री लेकर रांची के स्थानीय बकरी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से दोपहर 2 बजे रवाना हुई। सेवा समिति के अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर बोल बम के जयघोष के साथ ट्रक को रवाना किया।

इस अवसर पर समिति के रमेश अग्रवाल, सुनील जालान (मंटू), सुनील सिंघानिया, मुरारी अग्रवाल, संतोष जायसवाल, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, द्वारिका अग्रवाल, चमन लाल टांक, प्रदीप चितलांगिया, गोपाल शर्मा, भरत अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।