हेमंत वर्मा
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। छात्रा के साथ हुए जघन्य अपराध के विरुद्ध भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। दुष्कर्म करने वाले सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की।
जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यालय मंत्री पवन निर्मलकर ने बताया कि डोंगरगढ़ के केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ के कक्षा 9 की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंचा जा सका। ना ही उन पर कार्रवाई हो रही है। इस तरह की घटना से पूरा जिला सदमें में है।
जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव वर्मा के नेतृत्व में मोर्चा ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने दुष्कर्म करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वालों में मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल वर्मा, राजेश बिसने, डॉ तेजमाला देशमुख, जिला कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिन्हा, गप्पू सोनकर, जिला मंत्री कांती मोर्या, बंटी वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विजय सिन्हा, जिला कन्या सशक्तिकरण संयोजिका मधु वर्मा, तामेश्वर साहू, प्रणय सोनी, जितेन्द्र देवांगन, सालू वर्मा, राज साहू, माधव साहू, सतीस धीवर, कोमल ठाकुर एवं अन्य शामिल थे।