
कर्नाटक। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज कर्नाटक में मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम स्थित जामिया मस्जिद में पूजा-पाठ करने का एलान किया है। विहिप ने 4 जून को ‘श्रीरंगपट्टनम चलो’ का आह्वान किया है। इसे देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है।
हालांकि इलाके के SP यतीश एन ने कहा है कि श्रीरंगपट्टनम में शनिवार को किसी भी रैली, जुलूस या विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। एसपी ने कहा किशहर में अभी पूरी तरह शांति है। लोगों को निषेधाज्ञा के बारे में बता दिया गया है।
उधर, श्रीरंगपट्टनम की 5 किलोमीटर की सीमा में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मस्जिद रोड बंद कर दी गई है, मस्जिद में लोगों को जाने की इजाजत नहीं है।