कानपुर हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 36 गिरफ्तार, 3 FIR

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

कानपुर। यूपी के कानपुर में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता के विवादित टिप्पणियों के विरोध में भड़की हिंसा के मामले में अभी तक कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस विवादित बयान के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के दौरान दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके।

इसे शांत कराने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। इसी हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले में तीन एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। दो FIR पुलिस की तरफ़ से जबकि एक FIR घायल व्यक्ति की तरफ़ से लिखी गई है। इस हिंसा में 40 लोगों को नामज़द किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई होगी। कानपुर हिंसा में 13 पुलिसकर्मी और दोनों पक्षों के 30 लोग घायल हुए हैं। वीडियो फ़ुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।