अमेरिका। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को कानूनी मंजूरी देने वाले पांच दशक पुराने अपने निर्णय को पलट दिया है। अब महिलाओं के लिए गर्भपात का हक कानूनी रहेगा या नहीं इसे लेकर राज्य अपने-अपने अलग नियम बना सकते हैं।
कोर्ट ने पचास साल पुराने रो बनाम वेड मामले में कहा था कि संविधान गर्भवती महिला को गर्भपात से जुड़ा फैसला लेने का हक देता है। माना जा रहा है कि नए फैसले के बाद आधे से अधिक अमेरिकी राज्य गर्भपात कानून को लेकर नए प्रतिबंध लागू कर सकते हैं ।
13 राज्य पहले ही ऐसे कानून पारित कर चुके हैं जो गर्भपात को गैरनूनी करार देते हैं, ये कानून सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लागू हो जाएंगे।