“जो जाना चाहते हैं जाएं….मैं नई शिवसेना बनाऊंगा”-उद्धव ठाकरे के ऐलान से महाराष्ट्र में भूचाल

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। पार्टी के भीतर मचे घमासान के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई शिवसेना बनाने का संकेत दे दिया है। उद्धव के इस ऐलान से भूचाल आ गया है। उद्धव ने दो टूक कहा कि जिसे जाना है जाए, वह अब नई शिवसेना बनाएंगे।

बता दें कि शिवसेना के तमाम विधायक और सांसद पार्टी से बागी हो गए हैं और शिंदे गुट को ज्वाइन कर रहे हैं। शिवसेना के दिग्गज नेता शिंदे का दावा है कि ये सभी विधायक और सांसद उद्धव ठाकरे और वर्तमान शिवसेना के कार्यशैली से नाराज हैं। इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी के आम कार्यकर्ता ही उनकी ‘‘पूंजी” हैं और जब तक वे उनके साथ खड़े हैं, तब तक वे किसी अन्य द्वारा की जाने वाली आलोचना की परवाह नहीं करते.

उद्धव ने आगे कहा, “जो जाना चाहते हैं जाएं….मैं नई शिवसेना बनाऊंगा। ऐसे में अब माना जा रहा है कि शिवसेना में दो फाड़ कभी भी हो सकता है और उसके बाद असली पार्टी पर कब्जा को लेकर घमासान मच सकता है।